बिहार में मिले कोरोना के 2451 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 115210

बिहार में मिले कोरोना के 2451 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 115210

PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 2451 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115210 हो गई है. बिहार में फिलहाल 30063 कोरोना के एक्टिव मरीज है.


गुरूवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 2451 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 115210 हो गया है. इससे पहले बुधवार को जारी अपडेट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 568 हो गई. ख़ुशी की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 4034 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं.


बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,08,179 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2008149 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 84578 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 75.01 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 27612 एक्टिव केस मौजूद हैं.