PATNA : बिहार में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 7 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1012 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को दूसरी अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 7 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1012 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सीवान से 4, वैशाली से 2 और नवादा से एक मरीज मिला है. संजय कुमार ने बताया कि सीवान के रघुनाथपुर से 26 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. दरौली से भी 31 साल का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिले के बारहरिया इलाके से भी 21 और 24 वर्षीय दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.
स्वास्थ्य सचिव ने आगे बताया कि नवादा के सिरदला दे 36 साल का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वैशाली जिले के जंदाहा से 76 साल की एक बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. वैशाली शहर में भी रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पॉजिटिव मिली है. उसकी उम्र 44 साल बताई जा रही है.
बिहार में सभी जिले अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मी तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक 440मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में पटना के 2 लोग शामिल हैं. इसके अलावा मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हुई है.