PATNA: बिहार के लिए राहत की खबर है। पिछले चौबीस घंटे में बिहार में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। आज बिहार में 1821 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं वही पटना में 224 नए केसेज मिले हैं।
पिछले दिनों की तुलना आज एक बार फिर कोरोना के मामले कम आएं हैं। कल यानी रविवार को जहां बिहार में कुल 2768 मामले थे वही आज 1821 मामले मिले हैं। कल की तुलना आज बिहार में 947 केसेज कम आए हैं।
वही पटना में रविवार को 424 मामले थे जो आज घटकर 224 हो गये हैं। रविवार की तुलना 200 केसेज आज पटना में कम मिले है। बिहार में कोरोना के कुल एक्टिव केसेज भी घटकर आज 14833 हो गयी है। जबकि रविवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 17848 थी। बिहार में एक्टिव मामलों में भी कमी आई है।
पटना के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर जिला है जहां 185 नए केसेज सामने आएं हैं। उसके बाद बेगूसराय में 113, पूर्णिया में 120, सहरसा में 103, समस्तीपुर में 102, पश्चिम चंपारण में 92 नए केसेज मिले हैं।कोरोना टेस्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।