बिहार में फिर मिले 90 कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 7380

1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Jun 2020 12:03:51 PM IST

बिहार में फिर मिले 90 कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 7380

- फ़ोटो

 PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार का पहला अपडेट जारी किया गया है. जिसमें 90 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी की हुई है. 

स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जारी अपडेट के अनुसार बिहार में 90 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही आंकड़ा बढ़कर 7380 पहुंच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 49 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार  औरंगाबाद के 21, बांका के 18, समस्तपुर के 15, दरभंगा से 11, जहानाबाद से 6, सुपौल से 5, मधेपुरा-पूर्णिया से  4, पटना से 2, वैशाली-गोपालगंज और मुजफ्फरपुर से एक-एक मरीज मिले हैं.