बिहार में मिले कोरोना के 23 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 989

बिहार में मिले कोरोना के 23 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 989

PATNA : बिहार में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 23 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 989 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को दूसरी अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 23 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. बिहार में कोरोना संक्रमण के जो 23 नए मामले सामने आए हैं. उनमें 7 जिलों से मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें मुजफ्फरपुर से 3, बांका से 3, नवादा से 1, जहानाबाद से 5, नालंदा से 3, शेखपुरा से 2 और लखीसराय से 6 मामले सामने आए हैं.


23 नए मरीजों में केवल 2 महिलाएं हैं. एक महिला जहानाबाद से पॉजिटिव पाई गई है, जबकि दूसरी लखीसराय से 3 साल की एक बच्ची को पॉजिटिव पाया गया है. मुजफ्फरपुर के 3 नए मामले अलग-अलग इलाकों से हैं. पहला मामला मोतीपुर से है, जहां 29 साल के एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जबकि कुढ़नी के 31 साल के एक शख्स और बंदरा के एक 31 साल के एक अन्य शख्स कि रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. 


बांका जिले से भी तीनों मामले अलग-अलग इलाकों से है. पहला केस नगरपालिका इलाके से है, जबकि दूसरा बैल है. तीसरा पत्थर गामा इलाके से सामने आया है. नवादा के मिस कॉल से 28 साल के एक शख्स को पूर्ण पॉजिटिव पाया गया है, जबकि जहानाबाद के मलाह चाक से 3 मामले सामने आए हैं. जहानाबाद के रतनी फरीदपुर से भी एक कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है.


नालंदा जिले के गिरियक से एक बार से 2 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक अन्य मामला हिलसा से आया है. शिवपुरा के गदर और कृपा बीघा से 1-1 केस सामने आया है. लखीसराय से सभी छह मामले अलग-अलग इलाकों से हैं. लखीसराय के मोहद्दीनगर से एक 3 साल की बच्ची कोरोना वायरस है, जबकि जगनपुरा से 36 साल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखीसराय के नया टोला सनसर पोखर गुलामी और रामसीन इलाकों से भी एक-एक कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं.