PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को पहला अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 138 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 7178 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 45 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 138 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 7178 हो गया है. वहीं इसके साथ ही सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4. हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने इलाज के दौरान एनएमसीएच अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं शुक्रवार को पटना के एनएमसीएच में पश्चिम चंपारण के नौतन के रहने वाले एक शख्स की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शख्स को 17 जून को सांस में तकलीफ होने के बाद इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां आज उसकी मौत हो गई.