PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. बिहार में एक बार फिर कोरोना के 188 नए मरीज मिले हैं. इसे साथ ही सूबे में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10393 हो गया है.
पटना में कोरोना के 63 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसमें सबसे अधिक पटना सिटी इलाके के हैं. इसके अलावे बोरिंग रोड में 5 कोरोना के मरीज मिले हैं. फतुहा में 1 कोरोना के मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अरवल में कोरोना के 3, औरंगाबाद में 17, भागलपुर में 7 कोरोना के मरीज मिले हैं. गया में 2, गोपालगंज में 3, कैमूर 1,किशनगंज में 1 और मधेपुरा में 8 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 38 और नवादा 12, नालंदा में 7 कोरोना के मरीज मिले है. रोहतास में 4 और शेखपुरा में 3 कोरोना के संक्रमित मिले हैं. पश्चिम चंपारण में 11, शिवहर में 1 और सुपौल में 2 कोरोना के नए मरीज मिले हैं.
बिहार में अब तक 73 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 73 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 9 लोगों की मौत हुई है. दरभंगा और सारण जिले में 5-5 मरीजों की मौत हुई है. इसके आलावा बेगूसराय, रोहतास और नालंदा 4-4 लोगों ने दम तोड़ा है. गया, खगड़िया, जहानाबाद, नवादा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भोजपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है. वहीं, अररिया,अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.