PATNA: बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को जारी किए गए चौथे अपडेट में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है. पटना समेत चार जिलों में या 10 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही बिहार में मरीजों का आंकड़ा 663 हो गया है.
पटना के बाढ़ इलाके से 4 नए मरीज मिले हैं जबकि पंडारक से दो नए के सामने आए हैं. इसके अलावे भोजपुर के चरपोखरी से एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है.औरंगाबाद के मदनपुर से एक केस सामने आया है जबकि नवादा के रजौली से एक और सिरदला से एक मामला सामने आया है.
बिहार में इन 10 नए मामलों के आने के बाद संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 663 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जो लिस्ट जारी की है उसके मुताबिक यह सभी 10 नए पॉजिटिव के पुरुषों के हैं.