बिहार में फिर फूटा कोरोना बम, एक साथ 1116 केस आये

बिहार में फिर फूटा कोरोना बम, एक साथ 1116 केस आये

PATNA :बिहार में कोरोना संक्रमण का बड़ा विस्फोट हुआ है. राज्य में एक साथ 1116  पॉजिटिव मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. इनमें संक्रमितों के  मिलने के बाद राज्य में संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 17421 हो गया है. 

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों में सबसे ज्यादा केस  पटना जिले से सामने आए हैं. पटना में 228 नए कोरोना वायरस के केस पाए गए हैं, जबकि बेगूसराय में 79, भागलपुर में 78, मुजफ्फरपुर में 76 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

 गया जिले में 65 नए मरीज मिले हैं, जबकि मुंगेर में 68 नए मामलों की पुष्टि हुई है, रोहतास  में 51,  सिवान में 50, पश्चिम चंपारण में 39, मधुबनी में 41, जमुई में 28, कटिहार में 28, भोजपुर में 33, गोपालगंज में 22, अरवल में 20 नए मामलों की पुष्टि हुई है.


इसके अलावा पूर्वी चंपारण में 11, अररिया में एक, औरंगाबाद और बांका में 33, बक्सर में एक, दरभंगा में तीन, कैमूर में 18, खगड़िया में 9, किशनगंज में 8, लखीसराय में 17, मधेपुरा में सात, नवादा में सात, नालंदा में 24, पूर्णिया में आठ, सहरसा में 111, समस्तीपुर में 29,  शेखपुरा में पांच, शिवहर में चार, सीतामढ़ी में छह, सुपौल में तीन और वैशाली में 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.