PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1109 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28564 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में एक बार फिर 138 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं इसके अलावे अरवल में 30, बांका में 14 और अररिया में 19 कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावे भागलपुर में कोरोना के 81 नए मरीज मिले हैं. बक्सर में 46, भोजपुर में 31,दरभंगा में 19, पूर्वी चंपारण में 25, गया में 98 और जहानाबाद में 26 कोरोना के मरीज मिले हैं.
पटना के बाद मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक मिले मरीज
गोपालगंज में 2,जमई में 24, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 24, मधुबनी में 3, मुजफ्फरपुर में 111, रोहतास में 67, सहरसा में 47, सारण में 32, पूर्णिया में 29, वैशाली में 76, शेखपुरा में 35, सीतामढ़ी में 27,नवादा में 1, पश्चिम चंपारण में 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. आज जो स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिया गया है. उसके अनुसार पटना के बाद सबसे अधिक मरीज मुजफ्फरपुर में मिले है. पटना में 138 मरीज मिले हैं तो मुजफ्फरपुर में 111 मरीज मिले हैं. पटना के बाद मुजफ्फरपुर, गया,भागलपुर और वैशाली में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है.