बिहार में मिले कोरोना के और 10 नए मरीज, सूबे में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 673

बिहार में मिले कोरोना के और 10 नए मरीज, सूबे में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 673

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. एक बार फिर बिहार में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में मरीजों का आंकड़ा 673 हो गया है.

इसको भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, 12 मई से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें.. कल शाम से होगी बुकिंग

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार भागलपुर में 9 कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसमें 8 पुरूष और 1 महिला शामिल हैं. वही समस्तीपुर के विथान में एक शख्स कोरोना को मरीज मिला है. 

चौथे अपडेट में 10 मरीज मिले 

चौथे अपडेट में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है. पटना समेत चार जिलों में या 10 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.पटना के बाढ़ इलाके से 4 नए मरीज मिले हैं जबकि पंडारक से दो नए के सामने आए हैं. इसके अलावे भोजपुर के चरपोखरी से एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है.औरंगाबाद के मदनपुर से एक केस सामने आया है जबकि नवादा के रजौली से एक और सिरदला से एक मामला सामने आया है.  


तीसरा अपडेट में 7 मरीज मिले

तीसरे अपडेट में बिहार में कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं.  स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार 6 मरीज बिहार के पश्चिम चंपारण और मुजप्फरपुर जिले के हैं.  


दूसरेे अपडेट मे मिले के 17 मरीज

इससेे पहले के अपडेट में  बिहार में कोरोना के नए 17 मरीज मिले हैं.  पटना के बेलछी, बाढ़ और आलमगंज में मरीज मिले हैं. गया के बाराचट्टी में 2, अरवल में 3, अररिया में 1और किशनगंज में 8 मरीज मिले हैं. 


पहले अपडेट में 18 मरीज मिले

स्वास्थ्य विभाग ने इससे पहले जो अपडेट दिया था उसमें भी बिहार में कोरोना के 18 नए मरीज मिले थे. ये कोरोना पॉजिटिव मरीज मधेपुरा, सहरसा, अररिया, बेगूसराय और दरभंगा से सामने आए है. इनमें मधेपुरा और सहरसा से सात-सात मामले जबकि दरभंगा से दो और अररिया और बेगूसराय से एक एक मामला सामने आया है.