बिहार में मिले 231 नए कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 10914

बिहार में मिले 231 नए कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 10914

PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 231 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10914 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 231 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. जिसमें पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, भागलपुर, पूर्वी चंपारण समेत अन्य जिले के लोग हैं.इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10914 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अबतक 7 हजार 9 सौ 94 लोग कोरोना को हरा चुके हैं.

बिहार में अब तक 78 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 78 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 9 लोगों की मौत हुई है. दरभंगा और सारण जिले में 5-5 मरीजों की मौत हुई है. इसके आलावा बेगूसराय, रोहतास  और नालंदा गया, खगड़िया, जहानाबाद, नवादा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और वैशाली, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी और सीवान, अररिया,अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण और शिवहर में भी कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है.