1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Jun 2020 12:51:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. एक बार फिर कोरोना के 66 नए मरीज बिहार में मिले हैं. सूबे में आकंड़ा 6355 हो गया. स्वास्थ्य विभाग के आकंड़े के अनुसार बांका जिले में 4 मरीज संक्रमित मिले हैं. इसके अलावे भागलपुर में तीन मरीज मिले हैं. बक्सर जिले में चार मरीज मिले हैं. इनमें एक महिला भी शामिल है.
पटना के फुलवारीशरीफ में 55 साल का एक शख्स कोरोना संक्रमित मिला है. पूर्वी चंपारण जिले में 3 मरीज मिले हैं. जबकि पश्चिमी चंपारण में 3 मरीज संक्रमित मिले हैं. भोजपुर में 1, मधुबनी में 1, मुंगेर में 2,मुजफ्फरपुर में 2,नवादा में 1, सारण में 11 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं.
बिहार के सबसे छोटे जिले शिवहर से कोरोना के 14 मरीज मिले हैं. जबकि सीतामढ़ी से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावे वैशाली में 4 मरीज संक्रमित मिले हैं.


