बिहार कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में मिले 1654 केस, पटना में 221 संक्रमित

बिहार कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में मिले 1654 केस, पटना में 221 संक्रमित

PATNA : बिहार में कोरोना की तीसरी लहर लगातार कमजोर पड़ती नजर आ रही है। बीते हफ्ते भर से संक्रमण के आंकड़ों में लगातार कमी आई है। आज एक बार फिर बिहार में संक्रमण की रफ्तार में कमी देखने को मिली। पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कुल 1654 नए संक्रमित पाए गए हैं। बिहार में इसके साथ ही संक्रमण के कुल एक्टिव केसों की संख्या 8993 हो गई है। बिहार में पॉजिटिविटी रेट 1.09 पर जा पहुंचा है। 26 जनवरी को राज्य के अंदर पॉजिटिविटी रेट 1.26 फीसदी था। 


पटना में भी संक्रमण की रफ्तार पहले से कम हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में कुल 221 मरीज पाए गए हैं। हालांकि 26 जनवरी को यह आंकड़ा 134 पर जा पहुंचा था। 26 जनवरी को राज्य में कुल संक्रमण के 1034 मामले पाए गए थे। पटना के अलावे वैशाली में कुल 165 केस सामने आए हैं जबकि पूर्वी चंपारण में 116 और बेगूसराय में कुल 102 संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावे भागलपुर में 64, दरभंगा में 39, मधेपुरा में 61, मुंगेर में 63, मुजफ्फरपुर में 61, मधुबनी में 46, पूर्णिया में 44, रोहतास में 35, सहरसा में 98, समस्तीपुर में 69, सारण में 78, पश्चिम चंपारण में 38 और सीतामढ़ी जिले में 33 नए मामले पाए गए हैं।