गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Thu, 15 Apr 2021 08:26:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में दिनों दिन स्थिति बद से बदतर होते जा रही है. कोरोना महामारी का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 6133 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, जिससे राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 29 हजार से ज्यादा हो गई है. जबकि हर घंटे एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है, जिससे हाहाकार मचा हुआ है.
गुरुवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे भीतर 6133 नए मरीज सामने आये हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 29 हजार 78 हो गई है. इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधान बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 1 हजार 236 लोगों की कोरोना जांच हुई है. सूबे में अबतक कुल 2 लाख 70 हजार 550 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके कारण बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89.79 प्रतिशत हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हुई है. यानि कि बिहार में हर एक घंटे में एक व्यक्ति की लाश गिर रही है. गुरूवार को राजधानी पटना में सर्वाधिक 2105 नए मामले सामने आये हैं. औरंगाबाद में 165, बेगूसराय में 174, भागलपुर में 601, भोजपुर में 83, गया में 431, गोपालगंज में 77, जहानाबाद में 131, कटिहार में 81, मुजफ्फरपुर में 265, सहरसा में 112, समस्तीपुर में 55 और सारण में 171 नए संक्रमित मिले हैं.
गुरूवार को बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि 17 अप्रैल को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होनी है. उस बैठक में जो भी सुझाव आएंगे, उसके बाद आगे क्या करना है, इस पर निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल हम लोग एक एक चीज पर नजर रखे हुए हैं. जो भी बाहर से आ रहे हैं, उनका जांच करा रहे हैं. प्रतिदिन कोरोना की जांच को एक लाख से भी अधिक बढ़ाना है. जितना अधिक जांच होगा उससे इसके फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी.
यहां देखिये सभी जिलों का आंकड़ा -
उधर बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण पर गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण जिस तरह से बढ़ रहा है उससे मन में भय है. क्या आम और क्या खास, सभी लोग बुरी तरह से भयाक्रांत हैं. इस महामारी में सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं बैठ सकते हैं. इसके लिए सामाजि-राजनीतिक कार्यकर्ताओ को भी आगे आना होगा. स्पीकर ने बिहार के विधायकों से भी मदद की अपील की है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 15, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 101236🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2,70,550 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 29078 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 89.79 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/jwBYgSh2lS