PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. बिहार में एक बार फिर कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावे ही बिहार में मरीजों का आंकड़ा 1005 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार जो कोरोना के नए मरीज मिले हैं वह खगड़िया के पांच रहने वाले हैं. इसके अलावे सीवान जिला में एक नया मरीज मिला है.
खगड़िया में जो मरीज मिले हैं वह अलौली के रहने वाले चार मरीज हैं. इनकी उम्र 35,40,40 और 40 है. एक मरीज सदर का है जिसकी उम्र 35 साल है. सभी पुरूष ही है. जो सीवान के मरीज मिला है वह आंदर का रहने वाला 28 साल का युवक है.
आज के नया अपडेट से पहले बिहार के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सुबह 10 बजे तक का आकंड़ा पेश किया था. जिसमें सभी जिलों के मरीजों की आंकड़ा है. इस आकड़े के अनुसार मुंगेर में 122, पटना में 99, रोहतास में 77 नालंदा में 66 बक्सर में 59 मरीजों समेत बाकी जिलों की लिस्ट है. बिहार में सबसे कम मरीज जमुई में है. यहां पर सिर्फ 1 मरीज है.