PATNA: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी हो गई है. लेकिन इसके बावजूद भी हर रोज हजारों की संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1527 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 178882 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार पटना में कोरोना के आज 269 कोरोना के मरीज मिले हैं. अररिया में 42, अरवल में 4, औरंगाबाद में 17, बांका में 57, मधुबनी में 48, पूर्वी चंपारण में 4, सहरसा में 4 कोरोना के मरीज मिले हैं.
सारण में 51 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 49 ,बक्सर में 8, भोजपुर में 12 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 96 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 16 ,नवादा में 14, रोहतास में 36 कोरोना के मरीज मिले है.