कोरोना टेस्टिंग में बिहार ने देश में बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 176511 सैंपल की हुई जांच

कोरोना टेस्टिंग में बिहार ने देश में बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 176511 सैंपल की हुई जांच

PATNA: बिहार में लगातार कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ती जा रही है. टेस्टिंग के मामले में बिहार ने एक नया रिकॉर्ड 20 सितंबर को बनाया. 24 घंटे के अंदर 176511 सैंपल की जांच हुई. बाकी राज्यों में हुई एक दिन में सबसे अधिक रहा. 

टेस्टिंग में नंबर वन

इसके साथ ही बिहार कोरोना टेस्ट में बाकी राज्यों के मुकाबले नंबर वन हो गया है. राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो 24 घंटे में हुए कुल 1206806 सैंपलों की जांच हुई. जिसमें बिहार का हिस्सा 14.63 प्रतिशत रहा. बिहार में 176511 सैंपल की जांच में 1555 नए संक्रमित मिले. 

रिकवरी रेट 91.63 प्रतिशत

बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट भी बढ़ता जा रहा है. फिलहाल में रिकवरी रेट 91.63 प्रतिशत है. बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 168542 हो गई है. जबकि कुल स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 154443 हो गई. कल तक के आंकड़े के अनुसार बिहार में कुल 13234 एक्टिव मरीज है.  राजधानी पटना में सबसे अधिक कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. कल भी पटना में 213 कोरोना के मरीज मिले.