बिहार कांग्रेस प्रभारी गोहिल ने पीएम मोदी को बताया फर्जी, कहा- बीजेपी रच रही आरक्षण खत्म करने की साजिश

बिहार कांग्रेस प्रभारी गोहिल ने पीएम मोदी को बताया फर्जी, कहा- बीजेपी रच रही आरक्षण खत्म करने की साजिश

PATNA : बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होनें कहा कि बीजेपी सरकार आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है। वहीं उन्होनें कहा कि पीएम मोदी गुजरात के सबसे संपन्न समाज से आते हैं वे फर्जी ओबीसी बने हुए हैं। वहीं उन्होनें सीएम नीतीश कुमार को याद दिलााय कि आपको बिहार के आरक्षित वर्ग के लोगों ने ही सीएम बनाया है, इसलिए इस मुद्दे पर आपको सड़क पर आना चाहिए।


शक्ति सिंह गोहिल ने सदाकत आश्रम स्थित बिहार कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बिहार की जनता भी दिल्ली की तरह भाजपा और उनके सहयोगियों को झटका देगी और महागठबंधन का साथ देगी। उन्होनें कहा कि देश के मुख्यमंत्री फर्जी ओबीसी बने हुए हैं जबकि वे गुजरात के एक संपन्न समाज से आते हैं।पीएम मोदी सामान्य वर्ग से आते हैं लेकिन खुद को OBC बताते है ये सबसे बड़ा झूठ है।  उन्होनें कहा कि इसका खुलासा मैनें पहले ही किया था लेकिन इसके विरोध में मुझपर क्रिमिनल केस कर दिया गया था। पीएम मोदी ने खुद कभी सदन में नहीं कहा की मैं OBC हूं।उन्होनें कहा कि बीजेपी देश से आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है लेकिन कांग्रेस उनकी मंशा पूरी नहीं होने देगी। उन्होनें कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। लेकिन SC, ST और OBC को इतना बड़ा झटका देने वाला फैसला सही नहीं है। गोहिल ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण के लेकर रिव्यू को लेकर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जाएगी।


वहीं शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जी की कोई कमजोरी पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के पास है।इसलिए नीतीश कुमार उनके आगे सरेंडर कर गए हैं। उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार को आरक्षित लोगो ने ही हीरो बनाया था। उन्हें आरक्षण के मुद्दे पर सड़क पर रहना चाहिए था।वहीं बिहार में महागठबंधन के अंदर सीएम फेस के तौर पर तेजस्वी यादव को पेश किए जाने के सवाल पर चुप्पी साध गए। उन्होनें कहा कि महागठबंधन के सभी दलों की बैठक में ही नेता तय होगा।