बिहार दौरे से जाते-जाते बड़ी बात कह गए फडणवीस, इन दावेदारों को टिकट नहीं देगी BJP

बिहार दौरे से जाते-जाते बड़ी बात कह गए फडणवीस, इन दावेदारों को टिकट नहीं देगी BJP

PATNA : बिहार चुनाव का प्रभारी बनाए जाने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपना पहला दौरा पूरा कर लिया है। पिछले दिनों बिहार दौरे पर आए देवेंद्र फडणवीस ने कई जिलों में अलग-अलग चुनावी तैयारियों की समीक्षा की है लेकिन मंगलवार को अपना दौरा खत्म करते-करते फडणवीस विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर बड़ी बात कह गए हैं। देवेंद्र फडणवीस ने संकेत दिया है कि विधानसभा चुनाव में आखिर बीजेपी कैसे उम्मीदवारों को टिकट देगी। 


विधानसभा चुनाव को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उनकी पार्टी अपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट नहीं देगी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस बार पार्टी अपराधियों को टिकट नहीं देगी। बीजेपी बिहार में अपराध मुक्त राजनीति के लिए आगे बढ़ रही है और इसीलिए पार्टी ने तय किया है कि इस बार क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले लोगों को उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा। फडणवीस की मानें तो ऐसे उम्मीदवारों का नाम शुरुआती दौर में ही स्क्रुटनी कर दिया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस का यह बयान ऐसे दावेदारों के लिए बड़ा झटका है जो बाहुबल और धनबल के बूते बीजेपी का टिकट पाने की आस लगाए बैठे हैं। 


देवेंद्र फडणवीस ने बिहार दौरे के दौरान आरा, गया, पूर्णिया समेत अन्य जिलों की यात्रा की है। इन जिलों में उन्होंने जो बैठकें कि इस दौरान कई आसपास के जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया और चुनावी रणनीति पर उनके साथ चर्चा की गई। देवेंद्र फडणवीस का दौरा इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण रहा कि उन्होंने बिहार चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ना केवल काम बल्कि चेहरे को भी आगे रखे जाने की बात कही। बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बैठकों के दौरान यह समझाया कि नरेंद्र मोदी के काम के बदौलत ही बिहार चुनाव में वोटर उन्हें अपना भरोसा दे सकते हैं।