PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सख्त फैसला लिया है. पार्टी ने यह तय किया है कि बिहार चुनाव में किसी भी ऐसे उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया जाएगा, जिसपर रेप का आरोप लगा हो और जो दागी उम्मीदवारों हों.
पार्टी के इस फैसले के बाद बिहार चुनाव को लेकर हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. इसी दौरान पार्टी ने चार कैंडिडेट का टिकट रोकने का फैसला किया है. जिसमें ब्रजेश पांडे का नाम भी शामिल है.
बता दें कि सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पार्टी ने हरनौत,सुलतागंज, हिसुआ, और टेकारी के कैंडिडेट का टिकट रोकने का फैसले लिया है. बता दें कि बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, चुनाव में पार्टी बिहार को लेकर भी सतर्क है.