बिहार : चोरी की बड़ी वारदात से हड़कंप, ATM काट शोतिर चोरों ने चुरा लिए 25 लाख, CCTV में दिखे दो बदमाश

बिहार : चोरी की बड़ी वारदात से हड़कंप, ATM काट शोतिर चोरों ने चुरा लिए 25 लाख, CCTV में दिखे दो बदमाश

SASARAM : खबर रोहतार से आ रही है, जहां चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर के पास की है। यहां बुधवार की देर रात शातिर चोरों ने SBI के एटीएम को निशाना बनाते हुए गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काट डाला और करीब 24 लाख 59 हजार रुपए चुरा कर फरार हो गए। हालांकि इस दौरान चोरो की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।


एटीएम मशीन को कोटने के दौरान चोरों ने एटीएम के अंदर लगे सेंसर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। एसबीआई के चैनल मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएम में 24 लाख 59 हजार रुपए थे। बैंककर्मियों ने बताया कि बुधवार को ही एटीएम में रुपया डाला गया था। गुरुवार की सुबह रुपए निकालने के लिए ग्राहक एटीएम में पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ।


इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंककर्मियों में हड़कंप मच गया। डेहरी के प्रभारी SDPO सरोज कुमार गुप्ता भी दल-बल के साथ घटनास्थसल पर पहुंचे और छानबीन की। एसडीपीओ ने बताया कि एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को जब्त किया गया है। आस-पास के थानों को घटना की जानकारी दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।