बिहार: छापेमारी करने पहुंचे थानेदार की दबंगई, शराब कारोबारी का पता नहीं बताया तो चौकीदार को बेरहमी से पीटा

बिहार: छापेमारी करने पहुंचे थानेदार की दबंगई, शराब कारोबारी का पता नहीं बताया तो चौकीदार को बेरहमी से पीटा

HAJIPUR: बिहार की पुलिस नए नए कारनामे करने के लिए हमेशा से सुर्खियों में रही है। अभी हाल ही में एक बुजुर्ग शिक्षक पर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ लाठी बरसाने का वीडिया सामने आने के बाद पुलिस की खूब चर्चा हुई थी। ताजा मामला वैशाली से सामने आया है, जहां एक थानेदार ने बुजुर्ग चौकीदार को बेरहमी से पीटा है। शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे थानेदार ने शराब कारोबारी की जानकारी नहीं देने पर गुस्साए थानेदार ने वृद्ध चौकीदार के ऊपर लात घूसों की बरसात कर दी। घटना राजापाकर थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव की है।


थानेदार की पिटाई से घायल हुए चौकीदार की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी 50 वर्षीय रघुनाथ पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजापाकर थानाध्यक्ष नीरज कुमार को शराब कारोबार की जानकारी मिली थी। प्राप्त जानकारी के आधार पर थानेदार पुलिस टीम के साथ छापेमारी करने गौसपुर पहुंचा था। इस दौरान थानेदार ने चौकीदार रघुनाथ पासवान को बुलाया और शराब कारोबारी के बारे में पूछा और जब चौकीदार ने जानकारी देने में असमर्थता जाहिर की तो थानेदार नीरज कुमार गुस्से से आगबबूला हो गया और चौकीदार की पिटाई शुरू कर दी। चौकीदार जबतक बुरी तरह से घायल नहीं हो गया थानेदार उसपर लात घूसे बरसाता रहा।


थानेदार की पिटाई से चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया। दर्द से कराह रहे चौकीदार को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। पूरे मामले पर जब थानेदार से पूछा गया तो उन्होंने मारपीट की बात से इनकार करते हुए चौकीदार पर शराब कारोबारियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। बहरहाल, मामला चाहे जो भी हो लेकिन एक थानेदार द्वारा चौकीदार की बेरहमी से पिटाई करना कहीं से भी सही नहीं है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस को प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।