बिहार : चट्‌टान गिरने से तीन मजदूरों की मौत, 6 घायल, सोने के दौरान हुआ हादसा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 04 Aug 2022 11:10:38 AM IST

बिहार : चट्‌टान गिरने से तीन मजदूरों की मौत, 6 घायल, सोने के दौरान हुआ हादसा

- फ़ोटो

DESK : बिहार के बगहा निवासी 3 मजदूरों की अरुणाचल प्रदेश की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 6 अन्य मजदूर घायल हो गए. सभी मजदूर रात में सो रहे थे, उसी दौरान चट्टान गिरने से यह हादसा हुआ. घटना में घायल मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


जानकारी के मुताबिक, घटना अरुणाचल प्रदेश के करदाबी जिला के पालन की है. बिहार के बगाह निवासी कई मजदूर काम की तलास में पलायान कर अरुणाचल प्रदेश गये थे. सभी मजदूर सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे थे. बुधवार की देर रात सभी मजदूर हो रहे थे. तभी चट्टान गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. इसमें बिहार के 3 मजदूर शामिल हैं. वहीं, 6 मजदूर घायल हो गये. 


घटना में मृतकों की पहचान रामनगर के खटौरी गांव के बिन्द मुसहर, विजय मुसहर और चौतरवा थाना के सिकटौल के राजेश मुसहर के रूप में हुई है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है