बिहार: चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धू-धू कर जली गाड़ी; लोगों ने ऐसे बचाई जान

बिहार: चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धू-धू कर जली गाड़ी; लोगों ने ऐसे बचाई जान

KAIMUR: बिहार में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है। पारा 45 के पार चला गया है। भीषण गर्मी के कारण एक चलती कार में भीषण आग लग गई। कार सवार लोगों ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। समय रहते कार सवार बाहर निकल गए, नहीं तो आज एक बड़ा हादसा हो गया होता। देखते ही देखते पूरी कार धू-धू कर जल गई। घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहिया मोड़ के पास की है।


जानकारी के मुताबिक, शनिवार को एक कार उत्तर प्रदेश के चंदौली से मोहनिया की तरफ आ रही थी। जैसे ही कार मरहिया मोड के पास पहुंची उसमें अचानक आग लग गई। कार में आग लगता देख ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और ड्राइवर समेत कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाल लिया। कार में ड्राइवर के अलावा दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे मौजूद थे। 


जब तक एनएचएआई और पुलिस की टीम मौके पर पहुची गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है की कार सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश से कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नौघड़ा जा रहे थे। कार को जल गई लेकिन इस हादसे में सभी लोगों की जान बाल-बाल बच गई। आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी के कारण कार के इंजन में आग लगी।