BIHAR BY-ELECTION RESULT 2019 : बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट और 5 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट देखिए..

BIHAR BY-ELECTION RESULT 2019 : बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट और 5 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट देखिए..

PATNA : बिहार की 1 लोकसभा सीट और 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना का काम शुरू हो चुका है। सुबह 8 बजे से ही मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान से लेकर नतीजों तक का हर अपडेट फर्स्ट बिहार झारखंड आप तक पहुंचाता रहेगा। 

04 : 00PM- बिहार उपचुनाव में जेडीयू को मात्र एक सीट पर कामयाबी मिली है. नाथनगर सीट पर जेडीयू उम्मीदवार लक्ष्मीकांत मंडल ने राजद प्रत्याशी राबिया खातून को मात दी है. लक्ष्मीकांत मंडल ने राबिया खातून को मात्र 4963 वोटों के अंतर से मात दी है. नाथनगर सीट पर RJD और JDU के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही थी. 


02:00PM - किशनगंज में एआईएमआईएम के प्रत्याशी कमरुल होदा ने 10211 मतो से जीते, सिमरी बख्तियारपुर से आरजेडी के जफर आलम जीते,  दरौंदा से निर्दलीय कैंडीडेट व्यास सिंह उर्फ कर्णजीत सिंह जीते,  बेलहर से राजद के रामदेव यादव जीते, समस्तीपुर लोकसभा सीट से NDA उम्मीदवार प्रिंस राज आगे, नाथनगर से राजद कि राबिया खातून आगे.

01:00 PM- किशनगंज में एआईएमआईएम के प्रत्याशी कमरुल होदा आगे, समस्तीपुर लोकसभा सीट से NDA उम्मीदवार प्रिंस राज आगे, समस्तीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रिंस राज आगे,  दरौंदा से निर्दलीय कैंडीडेट व्यास सिंह उर्फ कर्णजीत सिंह आगे, बेलहर से राजद के रामदेव यादव आगे, सिमरी बख्तियारपुर से राजद के जफर आलम आगे, नाथनगर से राजद कि राबिया खातून आगे.

12:00 PM- समस्तीपुर लोकसभा सीट से NDA उम्मीदवार प्रिंस राज आगे,  किशनगंज से ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार कमरुल होदा आगे, दरौंदा से निर्दलीय कैंडीडेट व्यास सिंह उर्फ कर्णजीत सिंह आगे, बेलहर से राजद के रामदेव यादव आगे, सिमरी बख्तियारपुर से राजद के जफर आलम आगे, नाथनगर से जदयू के कैंडिडेट लक्ष्मीकांत मंडल आगे चल रहे हैं.

11:00 AM- समस्तीपुर लोकसभा सीट से NDA उम्मीदवार प्रिंस राज आगे, दूसरे राउंड में किशनगंज से ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार कमरुल होदा आगे, दरौंदा से निर्दलीय कैंडीडेट व्यास सिंह उर्फ कर्णजीत सिंह आगे, बेलहर से राजद के रामदेव यादव आगे, सिमरी बख्तियारपुर से जदयू के अरुण यादव, नाथनगर से जदयू के कैंडिडेट लक्ष्मीकांत मंडल आगे चल रहे हैं. 

10:00 AM -  सुबह के 10 बजे तक बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच शह और मात का खेल जारी है. समस्तीपुर लोकसभा सीट से NDA उम्मीदवार प्रिंस राज आगे, दूसरे राउंड में किशनगंज से  बीजेपी उम्मीदवार स्वीटी सिंह आगे, दरौंदा से निर्दलीय कैंडीडेट व्यास सिंह उर्फ कर्णजीत सिंह आगे, बेलहर से राजद के रामदेव यादव आगे, सिमरी बख्तियारपुर से जदयू के अरुण यादव, नाथनगर से जदयू के कैंडिडेट लक्ष्मीकांत मंडल आगे चल रहे हैं.


09: 25AM - हॉट सीट माने जाने वाले दरौंदा से निर्दलीय कैंडीडेट व्यास सिंह उर्फ कर्णजीत सिंह आगे  चल रहे हैं.  सिमरी बख्तियारपुर से RJD के जफर आलम आगे चल रहे हैं. बेलहर से राजद के रामदेव यादव आगे चल रहे हैं. समस्तीपुर लोकसभा सीट से NDA उम्मीदवार प्रिंस राज आगे चल रहे हैं.  किशनगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्वीटी सिंह आगे चल रही  हैं.