Bihar Breaking News: बिहार में शिक्षकों को बड़ी राहत, घमासान के बाद सरकार ने छठ की छुट्टी बढ़ाई; अब महापर्व पर इतने दिन मिलेगी लीव

Bihar Breaking News: बिहार में शिक्षकों को बड़ी राहत, घमासान के बाद सरकार ने छठ की छुट्टी बढ़ाई; अब महापर्व पर इतने दिन मिलेगी लीव

PATNA: बिहार में छठ पर्व की छुट्टी को लेकर मचे घमासान के बीच डबल इंजन सरकार ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए छठ महापर्व में शिक्षकों की छुट्टी बढ़ा दी है। सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने छुट्टी के कैलेंडर में बदलाव कर दिया है। अब छठ पूजा में शिक्षकों को चार दिनों तक छुट्टी रहेगी। सरकार के इस फैसले के बाद शिक्षकों में खुशी का माहौल है।


दरअसल, बिहार में छठ महापर्व की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग में पिछले कुछ दिनों से घमासान चल रहा था। शिक्षा विभाग के पुराने कैलेंडर के मुताबिक, सरकारी स्कूलों में खरना के दिन यानी 6 नवंबर को छुट्टी नहीं दी गई थी। शिक्षक और शिक्षा संघ लगातार इसका विरोध कर रहे थे और सरकार से छठ की छुट्टी बढ़ाने की मांग कर रहे थे। लगातार घमासान के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने छुट्टी बढ़ाने का आश्वासन दिया था।


सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने छुट्टी के कैलेंडर में बदलाव करते हुए तीन दिनों की जगह अब छठ की छुट्टी को चार दिन कर दिया है। बदलाव के बाद अब शिक्षकों या स्कूली छात्रों को खरना के दिन स्कूल आने की जरुरत नहीं पड़ेगी। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की मांग को स्वीकार करते हुए अब छठ महापर्व की छुट्टी 6 नवंबर से 9 नवंबर तक घोषित कर दी है।


6 नवंबर को खरना के दिन भी शिक्षकों की छुट्टी रहेगी। सरकार के इस फैसले के बाद शिक्षक घर पर खरना पूजा में शामिल हो पाएंगे। बता दें कि शिक्षा विभाग के छुट्टी के कैलेंडर में पहले पहले 7,8 और 9 नवंबर को छठ महापर्व की छुट्टी दी गई थी लेकिन शिक्षक संघों का कहना था कि खरना के दिन छुट्टी नहीं दिए जाने से जिस शिक्षकों के घर में छठ महापर्व हो रहा है उन्हें परेशानी उठानी पड़ेगी।