1st Bihar Published by: Sonty Sonam Updated Fri, 18 Oct 2024 09:39:23 PM IST
- फ़ोटो
BANKA: इस वक्त की बड़ी खबर बांका से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। घटना इंग्लिस मोड़-शंभूगंज मुख्य मार्ग के नगरडीह मोड़ के पास की है।
शुक्रवार देर रात ने अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सभी भागलपुर जिला के अजगैबीनाथधाम सुल्तानगंज से जल भरकर बांका जिला के अमरपुर प्रखंड के जेठौर नाथ महादेव रामधुन करते हुए झूंड में आ रहे थे।
इस बीच नगरडीह मोड के समीप एक ट्रक ने सभी श्रृद्धालु को कूचल दिया जिसमें छह लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। जबकि कईयों का इलाज चल रहा है। जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।