1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jul 2020 09:18:47 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: नेपाल की नापक हरकतें जारी है. एक बार फिर नेपाल ने भारत की जमीन पर अपना दावा ठोका है. सीतामढ़ी के भिट्ठामोड़ के पास हो रहे सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया है.
तनाव की स्थिति
बताया जा रहा है कि नेपाल पुलिस पुलिस के जवानों ने जमीन पर दावा करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया. नेपाल पुलिस के जवानों का कहना था कि भारत की सीमा में 20 मीटर अंदर तक नेपाल की जमीन है. सड़क का निर्माण भिट्ठामोड़ से नो मेंस लैंड तक हो रहा है. काम रोके जाने से मजदूर और सड़क निर्माण के लोग उग्र हो गए. जिससे तनाव की स्थिति हो गई है. स्थिति बिगड़ते देख दोनों तरफ के जवान बॉर्डर पर जमने लगे. एसएसबी जवानों ने स्थिति संभालते हुए लोगों को यह कहकर शांत किया कि वरीय अधिकारी बात कर मामले को निपटा लेंगे.
रक्सौल में भारत के सीमा में लगाया बोर्ड
रक्सौल में-भारत-नेपाल मैत्री पुल के बीच में आकर नेपाली प्रशासन द्वारा सीमा पर बोर्ड लगा दिया गया. इसके बाद सीमा पर तैनात जवान हरकत में आए. इससे पहले भी यहां पर नेपाल की ओर से बोर्ड लगाया गया था. भारत के विरोध के बाद उससे हटा लिया गया था. लेकिन फिर से नेपाल की ओर से बोर्ड लगा दिया गया.