1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 31 Mar 2023 02:48:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक में भी टॉपर्स छात्रों को लैपटॉप, नकद और किंडल ई-बुक रीडर देता है. वैसे छात्र या छात्राएं जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया, उसे प्रोत्साहन के रूप में यह दिया जाता है.
बता दें 10 वीं में अलग-अलग डिवीजन के टॉपर्स के लिए अलग-अलग प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस बार जो छात्र मैट्रिक परीक्षा में टॉप करेगा. उसे बोर्ड की ओर से एक निश्चित राशि दी जाएगी. इसके साथ ही नकद, लैपटॉप और ई-बुक रीडर का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.
10 वीं के प्रथम रैंक टॉपर को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जायेगा. दूसरे रैंक वाले टॉपर को 50,000 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर. तीसरी रैंक टॉपर को भी 50,000 रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर. चौथे और पांचवें स्थान के टॉपर को 15 - 15 हजार रुपये और एक लैपटॉप.