बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के परीक्षार्थियों को दिया अंतिम अवसर, इस तारीख तक जमा कर दें फीस

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के परीक्षार्थियों को दिया अंतिम अवसर, इस तारीख तक जमा कर दें फीस

PATNA : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट को पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने का अंतिम अवसर दिया है. बता दें परीक्षार्थी 10 जनवरी तक यह शुल्‍क जमा करने का समय दिया गया है. इस तारीख तक शुल्क जमा नही करने वाले परीक्षार्थियों का बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.


जानकारी के अनुसार 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा आयोजित होने वाली है. जहां अब तक बड़ी संख्या में छात्रों का निबंधन एवं परीक्षा शुल्‍क अभी तक जमा नहीं किया गया है. लेट फी और एग्जाम फी के लिए बिहार बोर्ड बार-बार जिला शिक्षा अधिकारियों, स्कूल के प्रिंसिपल और कैंडिडेट से आग्रह कर चुका है लेकिन अभी भी हजारों परीक्षार्थि‍यों ने बोर्ड को परीक्षा शुल्क जमानहीं दिया है.


इसको देखते हुए अब बिहार बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा शुल्क नहीं देने वाले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. और न ही उन्हें अगले महीने आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी.