बिहार बोर्ड में संविदा कर्मियों की नौकरी खत्म, 26 जुलाई के बाद नहीं ली जाएगी सेवा

बिहार बोर्ड में संविदा कर्मियों की नौकरी खत्म, 26 जुलाई के बाद नहीं ली जाएगी सेवा

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बिहार बोर्ड ने अपने हाथ संविदा पर काम करने वाले पर अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने का फैसला किया है। बोर्ड में काम करने वाले संविदा कर्मियों की नौकरी 26 जुलाई के बाद खत्म कर दी जाएगी। इस संबंध में बोर्ड के सचिव ने एक आदेश जारी कर दिया है।


शिक्षा विभाग के आदेश के बाद बोर्ड के सचिव प्रमोद कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। सचिव के आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में संविदा के आधार पर कार्यरत पदाधिकारियों कर्मियों को एक 11 महीने के पहले नियोजन के बाद समय-समय पर एक 11 महीने के लिए सेवा विस्तार दिया जाता रहा है। विस्तार के संबंध में 22 मई 2018 को जारी शिक्षा विभाग के आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि संविदा कर्मियों को 26 जुलाई 2020 तक के ही सेवा अवधि का विस्तार दिया जाना है लिहाजा अब 26 जुलाई के बाद इनकी सेवा नहीं ली जाएगी। 




बोर्ड के सचिव की तरफ से आदेश के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि 26 जुलाई के बाद संविदा कर्मियों की सेवा बहाल नहीं रहेगी। बोर्ड की तरफ से सितंबर 2019 से लेकर जून 2020 तक जिन पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा विस्तार का पत्र दिया गया था वह सभी भी निरस्त कर दिए गए हैं। अब सभी संविदा कर्मियों की सेवाएं 26 जुलाई के बाद बहाल नहीं रहेगी।