PATNA :बिहार में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच एक बड़ी खबर बेतिया से सामने आ रही है, जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं उनकी पत्नी डॉक्टर मंजू चौधरी और उनकी मां की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश बीजेपी के 75 नेता समेत बीजेपी ऑफिस में काम करने वाले कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद बीजेपी ऑफिस को सील कर दिया गया है. वहीं मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है.
बता दें कि संजय जायसवाल लगातार इन दिनों पटना में लगातार पार्टी की बैठकों में शामिल हो रहे थे और विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में थे. वे डीजिटल माध्यम से जिले के नेताओं को संबोधित भी कर रहे थे.
बता दें कि मंगलवार को बीजेपी नेताओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि जिन नेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें से किसी को लक्षण नहीं था. सभी को होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए बोला गया है. जायसवाल ने कहा था कि वर्जुवल रैली में भीड़ नहीं होती है. बीजेपी के नेता अपने-अपने घर से ही नेताओं को संबोधित करते हैं और सभी कार्यकर्ताओं को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जाता है.