1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 29 Aug 2019 11:10:53 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : श्रद्धा ज्ञान की जोरदार सफलता के बाद प्रदेश बीजेपी ने संगठन चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीजेपी का संगठनात्मक चुनाव 11 सितंबर से 15 दिसंबर के बीच संपन्न होगा। प्रदेश बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए जो शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक 11 सितंबर से 30 सितंबर के बीच बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति सदस्य का चुनाव कराया जाएगा। 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच मंडल अध्यक्ष और मंडल स्तरीय समितियों का चुनाव संपन्न होगा। 11 नवंबर से 30 नवंबर के बीच जिला अध्यक्ष और प्रदेश परिषद सदस्यों का चुनाव करा लिया जाएगा जबकि 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ राष्ट्रीय परिषद के लिए बिहार से आने वाले सदस्यों का चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा। संगठन चुनाव में हर स्तर की निर्वाचन प्रक्रिया के बीच 10 दिनों का अंतराल रखा गया है। हर स्तर पर चुनाव संपन्न होने के बाद 10 दिनों के बीच किसी भी तरह की शिकायत का निपटारा किया जाएगा। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है लिहाजा बीजेपी संगठन चुनाव मैं वैसे नेताओं को तरजीह दे रही है जो उसके लिए चुनाव में फायदेमंद हों। पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट