1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Jun 2021 10:41:45 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार बीजेपी के संगठन में फेरबदल हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नये पदाधिकारियों की सूची जारी की है. पार्टी के उपाध्यक्ष, महामंत्री और मंत्री बदले गये हैं.
क्यों हुआ फेरबदल
दरअसल संगठन में ये फेरबदल जनक राम के मंत्री बन जाने के कारण हुआ है. जनक राम पार्टी में पदाधिकारी थे. एक व्यक्ति एक पद के फ़ार्मूले के तहत उन्हें अब संगठन से मुक्त कर दिया गया है. जनक राम प्रदेश महामंत्री हुआ करते थे.
पार्टी ने अब प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बेबी कुमारी को प्रदेश महामंत्री बना दिया है. वहीं प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शंभू को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही विधायक अनिल राम को नया पदाधिकारी बनाया गया है. उन्हें प्रदेश मंत्री की ज़िम्मेवारी सौंपी गयी है.
