1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Jan 2021 01:23:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार बीजेपी ने जिलों का प्रभार बांट दिया है. बिहार भाजपा की तरफ से प्रदेश उपाध्यक्षों व महामंत्रियों को जिलों के प्रभारी के रूप में दायित्व प्रदान किया गया है. इसमें संजीव चौरसिया को शहाबाद की जिम्मेवारी मिली है.

प्रभारी महामंत्री संजीव चौरसिया को कैमूर, भोजपुर, बक्सर और रोहतास जिलों की जिम्मेवारी मिली है. इन जिलों का प्रभारी पदाधिकारी प्रमोद चंद्रवंशी को बनाया गया है.

संजीव चौरसिया को भी गया, जहानाबाद, औरंगाबाद और अरवल का प्रभारी महामंत्री बनाया गया, जबकि इन जिलों का प्रभारी पदाधिकारी राजीव रंजन को बनाया गया है. संजीव चौरसिया को पटना महानगर, पटना ग्रामीण, बाढ़ को प्रभारी महामंत्री तो मिथिलेश तिवारी को प्रभारी पदाधिकारी की जिम्मेवारी मिली है.
जनक चमार को वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर का प्रभारी महामंत्री बनाया गया है, जबकि राधा मोहन शर्मा को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. जनक चमार को ही बगहा, रक्सौल, बेतिया, मोतिहारी, ढ़ाका की जिम्मेवारी मिली है. जबकि ओम प्रकाश यादव को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.