बिहार BJP की नई टीम में जगह पाने के लिए लॉबिंग तेज, जेपी नड्डा नई टीम पर बैठक में करेंगे चर्चा

बिहार BJP की नई टीम में जगह पाने के लिए लॉबिंग तेज, जेपी नड्डा नई टीम पर बैठक में करेंगे चर्चा

PATNA : दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी बिहार के अंदर इलेक्शन मोड में आ गई है। चुनावी साल में बिहार बीजेपी को पदाधिकारियों की नई टीम बनानी है। प्रदेश बीजेपी की नई टीम में जगह पाने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लॉबिंग तेज कर दी है। प्रदेश के हर बड़े नेता के साथ जुड़ा छोटा नेता या कार्यकर्ता नई टीम में जगह पाने के लिए तार भिड़ा रहा है। कोई मंत्री से पैरवी करवा रहा है तो कोई संगठन के बड़े चेहरों से। सबकी कोशिश एक है कि नई टीम में उसे जगह मिल जाए।


बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार 22 फरवरी को पटना आ रहे हैं। नड्डा बिहार के 11 जिलों में बने बीजेपी के कार्यालय भवनों का उद्घाटन करेंगे उसके बाद बीजेपी कोर कमेटी के साथ शाम में वह बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में बिहार बीजेपी की नई टीम को लेकर चर्चा होगी। नड्डा नई प्रदेश कार्यकारिणी की सूची की स्क्रीनिंग के बाद यह तय करेंगे कि किस जगह मिलेगी और कौन बाहर रह जाएगा। नई टीम में जगह पाने के लिए जो नेता लगातार प्रयास कर रहे हैं उनका मकसद केवल इतना है कि कोर कमिटी की बैठक में पत्ता साफ होने उनके-उनके गॉडफादर उन्हें बचाएं। 


यह बनता है कि जेपी नड्डा के बिहार दौरे के बाद नई प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान हो जाएगा। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इसका बेसब्री से इंतजार है। बीजेपी के मंच और मोर्चों में जगह पाने की लालसा रखने वाले नेताओं की भी कमी नहीं है। 


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर उनके स्वागत के लिए जबरदस्त तैयारी की गई है। पटना एयरपोर्ट से निकलने के बाद जेपी नड्डा का काफिला रोड शो की शक्ल में बेली रोड होते हुए प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचेगा। पटना की सड़कों पर कई जगह तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं और जगह-जगह पार्टी के कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर बीजेपी अध्यक्ष का स्वागत करेंगे।