बिहार: पलक झपकते ही लाखों रुपए ले भागे शातिर चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

बिहार: पलक झपकते ही लाखों रुपए ले भागे शातिर चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

JEHANABAD: जहानाबाद में शातिर चोरों का आतंक जारी है। यहां चोरों ने सड़क किनारे खड़ी बाइक की डिग्गी से पलक झपकते ही 3.20 लाख रुपए ले भागे। पीड़ित शख्स बैंक से पैसे निकाल कर चश्मा ठीक कराने गया था तभी चोरों ने रुपयों पर हाथ साथ कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ के पास की है।


जानकारी के मुताबिक, घोसी थाना क्षेत्र के ओएना गांव निवासी ब्रजेश कुमार बैंक से तीन लाख बीस हजार रुपए बैंक से निकालकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान वे सड़क पर बाइक खड़ी कर चश्मा ठीक कराने के लिए चश्मे की दुकान में गए थे। इसी दौरान दो शातिर लड़के वहां पहुंचे और बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे रुपए निकाल लिए और मौके से फरार हो गए।


चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने घटना की जानकारी टाउन थाने को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने जल्द ही दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप है।