SITAMARHI : बिहार में एक तरफ जहां बेखौफ अपराधी लोगों को अपनी गोलियों का निशाना बना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आया है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो लोगों को गोली मार दी गई।
दरअसल, मामला सुरसंड थाना क्षेत्र के वीरपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास की है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। दोनों घायलों की पहचान शिव शंकर सदा और शंभू राय के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद में दोनों को गोली मारी गई है। दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।