ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे

बिहार : भोजपुरी सिंगर की कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर, तीन लोग जख्मी

1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Sat, 28 Oct 2023 11:06:49 AM IST

बिहार : भोजपुरी सिंगर की कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर, तीन लोग जख्मी

- फ़ोटो

MADHEPURA : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मधेपुरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां भोजपुरी सिंगर की कार और एक बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। फिलहाल इनलोगों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार, मधेपुरा के भर्राही ओपी क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर और राजपुर के बीच कार और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार सवार एक भोजपुरी गायिका सहित अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई है। फिलहाल सभी घायलों का जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।



वहीं,दुर्घटना में घायल बाइक सवार गम्हरिया थाना क्षेत्र के चिकनी फुलकाहा वार्ड-7 निवासी प्रमोद यादव के पुत्र शशि कुमार ने बताया कि वह और उनके साथी कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराइन कला पंचायत के अगाढ़ वार्ड-6 निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र कुंदन कुमार मधेपुरा के राजपुर स्थित एक कोचिंग में शिक्षक के रूप कार्यरत हैं।



बताया जा रहा है कि, कुंदन कुमार सुबह करीब छह बजे  अन्य दिनों की भांति मधेपुरा से राजपुर कोचिंग पढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान राजपुर चौक से करीब 200 मीटर पश्चिम विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। दुघर्टना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। बाइक चालक कुंदन कुमार गंभीर चोटें आई है। उनके एक पैर की हड्‌डी टूट गई है। साथ ही सिर में भी गंभीर चोट लगी है।


उधर, सदर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी कार सवार भोजपुरी सिंगर प्रियंका प्रिया अपने पति मनीष यादव और अपने अन्य साथियों के साथ खुर्दा मेला से प्रोग्राम कर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान राजपुर चौक से पश्चिम यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में कार और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक चालक हेलमेट लगाए हुए थे, इसलिए उनकी जान बच गई। इस बाबत भर्राही ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं कार और बाइक को जप्त थाना लाया गया है।