बिहार : भोजपुरी सिंगर की कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर, तीन लोग जख्मी

बिहार : भोजपुरी सिंगर की कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर, तीन लोग जख्मी

MADHEPURA : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मधेपुरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां भोजपुरी सिंगर की कार और एक बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। फिलहाल इनलोगों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार, मधेपुरा के भर्राही ओपी क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर और राजपुर के बीच कार और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार सवार एक भोजपुरी गायिका सहित अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई है। फिलहाल सभी घायलों का जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।



वहीं,दुर्घटना में घायल बाइक सवार गम्हरिया थाना क्षेत्र के चिकनी फुलकाहा वार्ड-7 निवासी प्रमोद यादव के पुत्र शशि कुमार ने बताया कि वह और उनके साथी कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराइन कला पंचायत के अगाढ़ वार्ड-6 निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र कुंदन कुमार मधेपुरा के राजपुर स्थित एक कोचिंग में शिक्षक के रूप कार्यरत हैं।



बताया जा रहा है कि, कुंदन कुमार सुबह करीब छह बजे  अन्य दिनों की भांति मधेपुरा से राजपुर कोचिंग पढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान राजपुर चौक से करीब 200 मीटर पश्चिम विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। दुघर्टना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। बाइक चालक कुंदन कुमार गंभीर चोटें आई है। उनके एक पैर की हड्‌डी टूट गई है। साथ ही सिर में भी गंभीर चोट लगी है।


उधर, सदर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी कार सवार भोजपुरी सिंगर प्रियंका प्रिया अपने पति मनीष यादव और अपने अन्य साथियों के साथ खुर्दा मेला से प्रोग्राम कर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान राजपुर चौक से पश्चिम यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में कार और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक चालक हेलमेट लगाए हुए थे, इसलिए उनकी जान बच गई। इस बाबत भर्राही ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं कार और बाइक को जप्त थाना लाया गया है।