बिहार: भोज के दौरान अगवा बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, 5 लाख के लिए भाई ने ही रची थी अपहरण की साजिश

बिहार: भोज के दौरान अगवा बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, 5 लाख के लिए भाई ने ही रची थी अपहरण की साजिश

HAJIPUR: वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र के किचनी से पिछले दिनों भोज खाने गए सात साल के बच्चे को अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर लिया था। बच्चे के पिता ने ‌देसरी थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अपहृत बच्चे को बरामद करते हुए 24 घंटे के भीतर ही इस अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है।


पुलिस के मुताबिक, सात वर्षीय आदित्य कुमार का किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही ममेरे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर अपरहण कर लिया था। अपहरण करने के बाद 5 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी। दुलाचन साह के बेटे आदित्य कुमार के ममेरा भाई दीनानाथ उर्फ दीनू ने अपने 5 दोस्त के साथ मिलकर पूरे घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।


पुलिस ने वारदात में शामिल वैशाली के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के जाफरपट्टी निवासी आदित्य के ममेरे भाई दिनानाथ कुमार उर्फ दिनू, जयप्रकाश उर्फ मूसा, सौरभ कुमार, रूपेश कुमार और रेखा देवी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ से बाद सभी को जेल भेज दिया है। पुलिस ने अपहृत आदित्य को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया है।


वैशाली एसपी हरी किशोर राय ने बताया कि अपहरण की इस घटना के पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था। वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर कांड का खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त दिनानाथ उर्फ दिनू जो दुलारचंद साह का अपना खास भगीना है, तथा अपहृत आदित्य कुमार का फूफेरा भाई है। जिसने 05 लाख रूपये के लिए अपने ही ममेरे भाई को अगवा कर लिया था।