बिहार: भीषण आग में एक दर्जन से अधिक घर जले, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख; मौके पर मची अफरा-तफरी

बिहार: भीषण आग में एक दर्जन से अधिक घर जले, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख; मौके पर मची अफरा-तफरी

MADHEPURA: खबर मधेपुरा से आ रही है, अचानक लगी आग की चपेट में आने से 5-6 परिवारों के करीब एक दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए। अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घटना मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तमोट परसा गांव के वार्ड संख्या चार की है।


आग लगने से तमोट परसा, वार्ड नंबर 4 निवासी चंदेश्वरी यादव, महेंद्र यादव, रमेश रमन, प्रमोद यादव, संजय यादव समेत अन्य लोगों के घर जलकर राख हो गये। आगलगी की घटना के समय गांव के अधिकतर पुरुष बहियार में काम कर रहे थे। हो हल्ला होने पर जबतक लोग वहां पहुंचे तबतक आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया था हालांकि काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।


इस घटना में पशु शेड, भूसा घर, अनाज, बर्तन समेत कई सामान जलकर राख हो गये। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगने की बात सामने आ रही है। घटना स्थल पर पहुंचे मुरलीगंज सीओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी के रिपोर्ट आने पर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जायेगा।