1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Thu, 13 Apr 2023 06:34:26 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR: बड़ी खबर वैशाली से आ रही है, जहां बदमाशों ने भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पांचदमिया गांव की है।
बताया जा रहा है कि पांचदमिया गांव निवासी भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान अपने घर के पास खड़े थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की इस घटना में गोली लगने के बाद राकेश पासवान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल राकेश को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।
राकेश पासवान की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीस में जुट गई है। किस कारण से हत्या की गई है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।