बिहार : भतीजे ने भाला घोंपकर ले ली चाचा की जान : खेती के पैसों को लेकर चल रहा था विवाद

बिहार : भतीजे ने भाला घोंपकर ले ली चाचा की जान : खेती के पैसों को लेकर चल रहा था विवाद

BUXAR : बक्सर में एक भतीजे ने भाला घोंप कर अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया। मृतक अपने घर में अकेले रहता था। आरोपी भतीजा शराब के नशे में चाचा के घर पहुंचा और किसी बात को लेकर वह चाचा से झगड़ा करने लगा। इसी दौरान उसने चाचा के सीने में भाला घोंप दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मुरार थानाक्षेत्र के वैसे गांव की है।


मृतक की पहचान 58 वर्षीय ललन यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक ललन यादव के दोनों बेटे किसी निजी संस्थान में नौकरी करते हैं और घर पर ललन यादव अकेले रहते थे। ललन यादव ने अपना खेत अपने गोतिया को जोतने के लिए बटाईं दे रखा था। गोतिया से खेती के पैसों को लेकर विवाद उसका चल रहा था और उसी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लाल बाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल भाला को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ में जुटी है। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।