ब्रेकिंग न्यूज़

KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल

बिहार: बेलगाम ट्रक ने डांसर को रौंदा, मौके पर हुई मौत, प्रोग्राम खत्म कर बाइक से लौट रहे घर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Nov 2023 12:58:10 PM IST

बिहार: बेलगाम ट्रक ने डांसर को रौंदा, मौके पर हुई मौत, प्रोग्राम खत्म कर बाइक से लौट रहे घर

- फ़ोटो

ARA : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भोजपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में एक डांसर की मौत हो गई है। जबकि,  2 घायल गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर में आज अहले सुबह सड़क हादसे में एक डांसर की मौत हो गई। हादसे में उसकी एक साथी डांसर और युवक गंभीर रूप से घायल है। ये तीनों गोवर्धन पूजा में डांस प्रोग्राम कर के बाइक से लौट रहे थे। उसी दौरान बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे के जगदीशपुर थाना इलाके के गणपत टोला गांव के पास एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर बाइक को 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद वो फरार हो गया। घटना के बाद  डांसर और युवक की गंभीर हालत को देखते हुए आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान डांसर की मौत हो गयी है। 


वहीं, इस घटना के मृतका की पहचान छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के देवढ़ी थाना क्षेत्र के बालू गांव की कान्हा की बेटी नगमा (16) के रूप में हुई है। वह पेशे से डांसर थी। अक्टूबर महीने में ही शाहपुर के नैना आर्केस्ट्रा में डांस सीखने आई थी। दूसरी डांसर रोशनी कुमारी (27) भी छत्तीसगढ़ से ही है। वो दुर्ग जिले के खेरागढ़ गांव की रहने वाली है। उसके पिता का नाम गोपीचंद है।


इसके साथ ही घायल युवक देवनाथ सिंह (35) पीरो थाना क्षेत्र के मोथी गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम भगवान सिंह है। रोशनी कुमारी डांसर है जबकि देवनाथ सिंह ऑर्केस्ट्रा में बैंड बजाने का काम करता है। घायल युवक देवनाथ सिंह के पिता भगवान सिंह ने बताया किमोथी गांव में गोवर्धन पूजा को लेकर प्रोग्राम था। जिसमें चार नर्तकी समेत पूरी टीम गई हुई थी।


देवनाथ शाहपुर से अपने नैना ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम कर रही रोशनी कुमारी और नगमा को डांस करने के लिए मंगलवार की शाम बाइक से अपने गांव लेकर आया था। प्रोग्राम खत्म होने के बाद बुधवार की सुबह जब बाइक से दोनों को शाहपुर छोड़ने के लिए जा रहा था। उसी दरमियान गणपत टोला के पास बेलगाम ट्रक ने उन्हें पीछे से रौंदते हुए करीब तीस मीटर तक घसीटा।