Bihar News: बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ और मारपीट, डॉक्टर पर लगाया यह गंभीर आरोप महागठबंधन में भूचाल: VIP सुप्रीमो 'सहनी' और BJP अध्यक्ष की मुलाकात! आधी रात दोनों नेताओं की हुई मीटिंग... Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर
12-Nov-2023 07:42 AM
BUXAR : बिहार समेत देश में आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस प्रसाशन के हाथों होती है। लेकिन, इसके बाबजूद आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर निकल कर सामने आती है जिसमें पुलिस टीम पर हमले की खबरें निकल कर सामने आ रही है। यहां बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के डुमरेजनी मंदिर के पास NH-120 पर शनिवार को पुलिस जीप की चपेट में आने से चार लोग जख्मी हो गए। जिसमें तीन बाइक और चार साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी।
वहीं , दुर्घटना के साथ ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी मौके की तरफ दौड़े। गुस्साई भीड़ को देख डुमरांव के एसडीपीओ और थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस वाले वहां से खिसक गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में कोरानसराय और मुरार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को किसी तरह संभाला गया।
डुमरेजनी मंदिर के समीप शनिवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना की सूचना पर डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी और डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार अपने वाहन से मौके की ओर जा रहे थे। पुलिस वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि मौके पर पहुंचते ही चालक का नियंत्रण खो गया और पुलिस वाहन आसपास खड़े लोगों को रौंदता निकल गया। पुलिस वाहन की चपेट में आने से करुअंज निवासी 65 वर्षीय वशिष्ठ साह, 20 वर्षीय जहांगीर खान, अटांव निवासी 30 वर्षीय शिक्षक जयप्रकाश सिंह और वार्ड संख्या 33 का 20 वर्षीय फेरीवाला अनीश गोंड जख्मी हो गया। घायलों के साथ अन्य लोगों की तीन बाइक और चार साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
दुर्घटना होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ पत्थरबाजी करती हुई दौड़ पड़ी। भीड़ का गुस्सा देख पुलिसकर्मी और डीएसपी मौके से निकल गए। भीड़ के पथराव से थाने के वाहन का शीशा टूट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थाना व डीएसपी के वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। तेज रफ्तार के कारण ही यह दुर्घटना हुई है। दुर्घटना को लेकर काफी देर तक एन.एच.120 पर आवागमन बाधित रहा।
डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। दुर्घटना के शिकार हुए लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस मौके पर जा रही थी। तभी थाने के वाहन का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण दुर्घटना हो गई। हालांकि पुलिस के इस दावे को लोग खारिज करते हुए कहते हैं कि पुलिस वाहन की तेज रफ्तार के कारण ही दुर्घटना हुई है।