PATNA : छात्रों के आह्वान पर बुलाए गए बिहार बंद की पहली तस्वीरें राज्य के अलग-अलग हिस्से से सामने आ रही हैं. इसे कई राजनीतिक पार्टियों आरजेडी, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने अपना समर्थन दिया है. पटना में शुक्रवार सुबह से ही छात्र सड़क पर आ गए. ये छात्र भारतीय रेल में एनटीपीसी और आरआरबी की बहाली को लेकर छात्रों ने आंदोलन शुरू किया था.
बिहार में बंद के दौरान देर रात से ही छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने पटना में NH 31 पर प्रदर्शन किया. इसके बाद यहां जाम लग गया. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. दूसरी तरफ बिहार में बंद का असर UP में भी देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर UP के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
छात्रों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की. दूसरी तरफ बिहार में बंद का असर यूपी तक देखने को मिल रहा है. यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में छात्रों के बंद को आरजेडी ने भी समर्थन दिया है. शुक्रवार सुबह हाजीपुर में गांधी सेतु पर आरजेडी एमएलए मुकेश रौशन ने छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया. उनके साथ समर्थक और छात्र भी मौजूद रहे. प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक से व्यस्त रहने वाला गांधी सेतु पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है.