बिहार: बंद कमरे में मिला रेलवे ऑफिसर का शव, पत्नी से विवाद के बाद खुदकुशी की आशंका

बिहार: बंद कमरे में मिला रेलवे ऑफिसर का शव, पत्नी से विवाद के बाद खुदकुशी की आशंका

HAJIPUR: खबर हाजीपुर से आ रही है, जहां बंद कमरे में रेलवे के अधिकारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। 34 साल के असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर का शव कौनहारा घाट इलाके के रेलवे कॉलोनी से बरामद किया गया है। रेलवे अधिकारी की कैसे मौत हुई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।


मृतक असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर की पहचान प्रदीप कुमार मणि के रूप में की गई है, जो उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि तीन साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। घटना के वक्त पत्नी भी रेलवे क्वार्टर में मौजूद थी हालांकि फिलहाल वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। आसपास के लोगों का कहना है कि प्रदीप कुमार मणि का उनकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पत्नी को बालकनी में बंद कर दिया और कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।


उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या की घटना की पुष्टि नहीं की है हालांकि यह जरूर कहा है कि मामला सुसाइड का प्रतित हो रहा है। पुलिस ने कहा है कि मौत के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।