बिहार बंद : छात्रों के आंदोलन में कूदा अखिल भारतीय छात्र मोर्चा, सरकार विरोधी नारे लगाए

बिहार बंद : छात्रों के आंदोलन में कूदा अखिल भारतीय छात्र मोर्चा, सरकार विरोधी नारे लगाए

SASARAM : आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) की परीक्षा के परिणाम में धांधली को लेकर पूरा विपक्षी पार्टियो ने सम्पूर्ण बिहार बंद का एलान किया है। इस दौरान खबर सासाराम से है। सासाराम के रेलवे स्टेशन पर अखिल भारतीय छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। सासाराम रेलवे स्टेशन के समक्ष मोर्चा के अध्यक्ष अमित पासवान के नेतृत्व में सरकार विरोधी नारे लगाए गए। धरना पर बैठे युवाओं ने कहा कि यह सरकार छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। 


एक तरफ जहां सरकार वैकेंसी नहीं निकाल रही है। वहीं दूसरी ओर जो रिक्तियां निकल रही है। उस पर भी सरकार की एजेंसियों की टेढ़ी नजर है। जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। जिस प्रकार रेलवे भर्ती बोर्ड अपने नियमों में बदलाव कर छात्रों के बीच असंतोष की भावना भड़का रही है। अगर समय रहते ही सरकार, रेलवे तथा आरआरबी अपने रवैए में सुधार नहीं करती है, तो पूरे देश में छात्र आंदोलन के लिए प्रेरित होंगे।


छात्रों के आह्वान पर बुलाए गए बिहार बंद की पहली तस्वीरें राज्य के अलग-अलग हिस्से से सामने आ रही हैं. इसे कई राजनीतिक पार्टियों आरजेडी, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने अपना समर्थन दिया है। पटना में शुक्रवार सुबह से ही छात्र सड़क पर आ गए। ये छात्र भारतीय रेल में एनटीपीसी और आरआरबी की बहाली को लेकर छात्रों ने आंदोलन शुरू किया था।