जमुई में ट्रकों से अवैध वसूली करते 4 गिरफ्तार, कार-गहने-मोबाइल बरामद अब जल्द ही मेट्रो की आरामदायक यात्रा का आनंद लेंगे पटनावासी, डीएम ने सभी स्टेशनों पर पार्किंग स्पेस सुनिश्चित करने का दिया निर्देश BIHAR: दरभंगा में 29 करोड़ की लागत से खादी मॉल सह अर्बन हाट का निर्माण शुरू, मिलेगा रोजगार और पहचान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, पूर्व मुखिया के भतीजे को गोलियों से भूना; हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, पूर्व मुखिया के भतीजे को गोलियों से भूना; हत्या की वारदात से हड़कंप वोटर अधिकार यात्रा बिहार और देश में परिवर्तन की शुरुआत: मुकेश सहनी वोटर अधिकार यात्रा बिहार और देश में परिवर्तन की शुरुआत: मुकेश सहनी Katihar Crime News: कटिहार पुलिस ने सतीश हत्याकांड का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट Katihar Crime News: कटिहार पुलिस ने सतीश हत्याकांड का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट लालमुनी चौबे का जीवन राष्ट्र और समाज को समर्पित : अवधेश नारायण सिंह
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 13 Aug 2024 01:01:59 PM IST
- फ़ोटो
ARA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या कर दी जा रही है या फिर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भोजपुर से निकल कर सामने आया है। जहां चालान ऑफिस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं विरोध करने पर दो कर्मियों को गोली मारकर घायल कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले में संदेश थाना क्षेत्र के खंडोल-काजीचक घाट (18बी) स्थित बालू भंडारण केंद्र के चालान ऑफिस पर हथियारबंद बंद नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर चालान सेंटर में काम कर रहे दो कर्मियों को गोली मार दी। हमलावर करीब चार की संख्या में थे, जो मुंह पर गमछा बांधे थे।
इस घटना में घायलों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव निवासी 20 वर्षीय सोनू कुमार और संदेश थाना के खंडोल-सरैंया गांव निवासी 27 वर्षीय मुकेश साव शामिल हैं। सोनू को सिर और मुकेश को कंधे के पास गोली लगी है। इन दोनों का इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। फिलहाल घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताया जाता है कि, रोज की तरह चालान केन्द्र पर कार्यरत स्टाफ ख़ाना खाकर सोए हुए थे, तभी हथियार बंद अपराधी वहां आ धमके और ऑफिस के घूसकर कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर कब्जे में ले लिया तथा मारपीट कर लूटपाट शुरू कर दिया। इसके साथ ही बक्सा, बैग और लैपटाप आदि लूट लिए और विरोध करने पर दो कर्मचारियों सोनू और मुकेश को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए पैदल भाग निकले। इसके बाद सूचना पर पुलिस हरकत में आई।
उधर, घटनास्थल से पुलिस को खोखा और गोली लोड मैग्जीन भी मिला है। पुलिस को चालान ऑफिस पर लगे सीसीटीवी कैमरे से लूटपाट करते फुटेज भी मिला है, जिसकी मदद से अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। सभी अपराधी बड़ा हथियार रायफल और बंदूक लिए थे। कितनी राशि लूटी गई है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। बालू स्टाक संचालक बिक्री का मिलान कर राशि का आकलन कर रहे हैं।