ARA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या कर दी जा रही है या फिर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भोजपुर से निकल कर सामने आया है। जहां चालान ऑफिस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं विरोध करने पर दो कर्मियों को गोली मारकर घायल कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले में संदेश थाना क्षेत्र के खंडोल-काजीचक घाट (18बी) स्थित बालू भंडारण केंद्र के चालान ऑफिस पर हथियारबंद बंद नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर चालान सेंटर में काम कर रहे दो कर्मियों को गोली मार दी। हमलावर करीब चार की संख्या में थे, जो मुंह पर गमछा बांधे थे।
इस घटना में घायलों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव निवासी 20 वर्षीय सोनू कुमार और संदेश थाना के खंडोल-सरैंया गांव निवासी 27 वर्षीय मुकेश साव शामिल हैं। सोनू को सिर और मुकेश को कंधे के पास गोली लगी है। इन दोनों का इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। फिलहाल घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताया जाता है कि, रोज की तरह चालान केन्द्र पर कार्यरत स्टाफ ख़ाना खाकर सोए हुए थे, तभी हथियार बंद अपराधी वहां आ धमके और ऑफिस के घूसकर कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर कब्जे में ले लिया तथा मारपीट कर लूटपाट शुरू कर दिया। इसके साथ ही बक्सा, बैग और लैपटाप आदि लूट लिए और विरोध करने पर दो कर्मचारियों सोनू और मुकेश को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए पैदल भाग निकले। इसके बाद सूचना पर पुलिस हरकत में आई।
उधर, घटनास्थल से पुलिस को खोखा और गोली लोड मैग्जीन भी मिला है। पुलिस को चालान ऑफिस पर लगे सीसीटीवी कैमरे से लूटपाट करते फुटेज भी मिला है, जिसकी मदद से अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। सभी अपराधी बड़ा हथियार रायफल और बंदूक लिए थे। कितनी राशि लूटी गई है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। बालू स्टाक संचालक बिक्री का मिलान कर राशि का आकलन कर रहे हैं।